सब जूनियर नेशनल गेम्स में जिले के चार जिमनास्टो का चयन

सब जूनियर नेशनल गेम्स में जिले के चार जिमनास्टो का चयन

6 से 9 नवंबर तक खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज में होने वाले सब जूनियर नेशनल गेम्स में गौतमबुद नगर के 4 जिमनास्ट अभिधा सिंहदेव, सिद्धि भरद्वाज, अदिरा शिवा शर्मा एवं ऋत्विका कानेगांवकर का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता में देश के समस्त प्रदेशों से प्रथम 6 जिम्नास्ट प्रतिभाग करते हैं।

जिम्नास्टिक एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्ष श्रीमती कामनी गुप्ता ने बताया कि  2024-25 में जिले के 2 जिमनास्टो ने क्वालीफाई किया था जो इस साल बढ़कर 4 हो गई है और इससे पहले कभी भी जिले के किसी भी जिमनास्ट ने ओपन  नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई नहीं किया था। विगत दो वर्षों में जिले के जिम्नास्टो का यह परफॉर्मेंस गौतमबुदनगर में।

बढ़ते जिम्नास्टिक्स को प्रदर्शित कर रहा है। जिले में पिछले 3 वर्षों में नेशनल लेवल की विभिन्न स्कूल की प्रतियोगिताओं में 50 मेडल अर्जित कर लिए हैं जो अत्यंत ही गौरव का विषय है।