अरे कोतवाली पुलिस की ऐसी कारस्तानी,

गाजीपुर : शहर कोतवाली पुलिस ने मानवता की सभी हदें पार करते हुए उल्टे पीड़ित प्रधानाध्यापिका को न सिर्फ हिरासत में ले लिया, कानून से भी ऊपर उठकर रविवार की शाम से सोमवार की दोपहर तक कोतवाली में ही बैठाए रखा और उसके पुत्र को हवालात में डाल दिया। प्रधानाध्यापिका की गलती सिर्फ इतनी थी कि अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए सीओ सिटी से शिकायत की थी। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापिका जैसी सम्मानित महिला को सरेआम गाली देते हुए बेईज्जत भी किया। शहर कोतवाल विमलेश मौर्या भले ही किसी के प्रभाव में आकर यह किए हों, लेकिन जो भी इस वाकये को सुन रहा था हतप्रभ रह जा रहा है। महिला ने कोतवाल पर अभद्रता का आरोप लगाया है। बताया कि मैं इसकी शिकायत महिला आयोग में भी करूंगी। मालूम को कि पीड़िता कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर कंधवारा भंवरी में प्रधानाध्यापिका हैं।

मुस्तफाबाद के जुलकरनैन अंसारी की पत्नी उम्मे अतिया करीब दो दिन पूर्व एसपी से मिलने गई थीं। एसपी के नहीं रहने पर उन्होंने एसपी को संबोधित पत्रक सीओ सिटी को देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की थी। आरोप लगाया है कि उसका पति मऊ राजकीय खाद भंडार निगम से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद एक रुपया नहीं दिए। इसके बाद वह अपनी बहन के यहां चले गए और वहीं सभी पैसा खर्च कर दिए। करीब एक सप्ताह पूर्व आए और अपने भाई शाहनवाज के घर रह रहे हैं और अब घर आना चाहते हैं। आरोप है कि आए दिन शराब पीकर घर आते हैं।

अभद्रता करने के साथ ही पत्नी, बेटा व बेटी को जान से मारने की धमकी देते हैं। कई बार सीढ़ी से धक्का भी दे चुके हैं। उन्होंने गुहार लगाई थी कि अगर वह ऐसा कर देंगे तो बच्चे पूरी तरह से अनाथ हो जाएंगे। इसी बीच यह जानकारी शहर कोतवाल को हुई तो उन्होंने संबंधित चौकी इंचार्ज से प्रधानाध्यापिका को काल कर उन्हें कोतवाली बुलाया। प्रधानाध्यापिका अपने बेटे के साथ जब वहां पहुंची तो देखा कि उनका पति वहीं था, उसके साथ कुछ लोग थे। आरोप लगाया कि कोतवाल ने न सिर्फ उन्हें डांटा बल्कि गाली भी दी। आरोप लगाया कि उनकी एक बात न सुनी और रविवार की शाम से सोमवार की दोपहर तक कोतवाली में ही बैठाए रखा। वहीं, बेटे को हवालात में डाल दिया। कोतवाली में पुलिस से मिली डांट के बाद प्रधानाध्यापिका सहम गईं। उन्होंने घर जाने के लिए कई बार मिन्नतें भी की, लेकिन पुलिस उनकी एक न सुनी। सोमवार को तीनों का चालान कर दिया।

----------------------------

मामला संज्ञान में है। महिला का उसके पति से विवाद है। मामले को दिखवाकर जो भी पीड़ित होगा, उसे न्याय दिया जाएगा। पूरी रात महिला को कोतवाली में बैठाए जाने की जानकारी नहीं थी। इसकी जांच की जाएगी।

- गोपीनाथ सोनी, एएसपी सिटी।