लघु उद्योग भारती ने डिस्टल एजुकेशन के सहयोग से मनाया युवा कौशल विकास दिवस

लघु उद्योग भारती ने डिस्टल एजुकेशन के सहयोग से मनाया युवा कौशल विकास दिवस

नोएड़ा। उद्योगों की समस्याओं में से एक प्रमुख समस्या आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित कामगारों की उपलब्धता है शिक्षण संस्थाओं से सीधे भर्ती किए गए युवाओं को प्रशिक्षित  करने की लागत  वहन करने के साथ ही शासन की नीतियों के अनुपालन की बाध्यता होती है  इसके निदान के लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं हैं लघु उद्योग भारती ने  डिस्टल एजुकेशन के सहयोग से युवा कौशल विकास दिवस 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार सूरजपुर ग्रेटर  नोएडा में  कार्यक्रम का आयोजन किया  जिसमें गौतम बुध नगर जिलाधिकारी सुहास एल वाई आईएएस मुख्य अतिथि तथा विशेष अतिथि लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुसूदन दादू जी एवं जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त श्री अनिल कुमार जी आमंत्रित किए गए सूक्ष्म और लघु उद्योग उद्योगों के हित में बनाई गई योजनाओं की जानकारी गौतम बुध नगर  जनपद उद्योग केंद्र के उपायुक्त श्री अनिल कुमार जी द्वारा दी गई माननीय जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में बताया कि कैसे सभी  उद्यम  गुलदस्ते के फूल की तरह है और गौतम बुध नगर प्रमुख औद्योगिक नगरी के रूप में ना सिर्फ प्रदेश बलिक विश्व  पटल पर भी अपनी पहचान बना रहा है आने वाले समय में यहां एयरपोर्ट के बनने के कारण और भी अवसर नए उद्योगों के लिए उपलब्ध होंगे इसलिए कौशल युक्त युवाओं की आवश्यकता और भी बढ़ेगी सरकार की नीतियों का फायदा लेते हुए उद्योगों को चाहिए कि वह युवाओं को अपने यहां अप्रेंटिसशिप पॉलिसी के अंतर्गत प्रशिक्षित करें  और प्रशिक्षण के बाद उनको अपने ही यहां समायोजित कर सकें माननीय जिलाधिकारी महोदय ने इस विषय में इंडिगो एयरलाइन का भी उदाहरण दिया  इस कार्यक्रम में डिजिटल एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमान अर्जुन मिश्रा जी ने भी हिस्सा लिया और विस्तृत जानकारी नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम और फ्लेक्सी स्कीम के बारे में  दी इन योजनाओं के अंतर्गत  युवाओं को बिना किसी उच्च शिक्षा के कारखानों में  ही  प्रशिक्षित किया जा सकता है और उन्हें एक निर्धारित समय के उपरांत आईटीआई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा एनसीवीटी की ओर से दिया जा सकता है  विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर गौतम बुध नगर के उद्यमी श्री पीके अग्रवाल जी जिनका पीपीएस इंटरनेशनल के नाम से रेलवे के पुर्जे बनाने का कार्य है उन्हें तथा सुशील कुमार बरनवाल जी को उनके स्टार्टअप के लिए सम्मानित किया गया उद्यमियों को भी इस कार्यक्रम में  लघु उद्योग भारती और स्वाबलंबी भारत अभियान के लगभग 100 सदस्यों ने हिस्सा लिया।

इसमें लघु उद्योग भारती के संभाग अध्यक्ष प्रेम सिंह मंडल अध्यक्ष पवन सिंघल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मेहता लघु उद्योग भारती जिला अध्यक्ष एलबी सिंह मीडिया प्रभारी मंजुला मिश्रा नोएडा इकाई के अध्यक्ष अमित गोयल महासचिव सत्यवीर सिंह उपाध्यक्ष सुमन सिंह दिग्विजय शुक्ला प्रशांत साहनी वरिष्ठ सदस्य  दहल, उमानंद कौशिक जी पूर्व अध्यक्ष ईश्वर गिरी ग्रेटर नोएडा इकाई के महासचिव संजय बत्रा उपाध्यक्ष अशोक जैन एवं चंचल जी सुनील त्यागी राकेश जी अनिल गर्ग एम एल श्रीवास्तव सुभाष चौहान आदि स्वाबलंबी भारत अभियान के समन्वयक रामेंद्र जी सह समन्वयक सतपाल भाटी महिला समन्वयक सुश्री विदुषी उपाध्याय  आरती जी प्रवीण भाटी देवी सिंह पारीक जी कर्नल लाखन सिंह जी विंग कमांडर वास्वन जी के  साथ ही अन्य संगठनों के सदस्य भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ग्रेटर नोएडा इकाई के अध्यक्ष एवं स्वाबलंबी भारत अभियान की अखिल भारतीय समिति के सदस्य केपी सिंह ने किया