लौहपुरुष हमारे सुर्य - पखण्डी पटेल

गाजीपुर।लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल कि 147 वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप मे भङसर प्राइमरी पाठशाला पर पुर्व प्रधान पखण्डी पटेल की अध्यक्षता मे विचारगोष्ठी व पद यात्रा आयोजित कर भङसर प्राइमरी पाठशाला से सैकड़ों युवाओं के साथ भारत माता की जय, सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे सहित नारों के साथ पदयात्रा निकाला गया। यह पद यात्रा बिरनो थाने पर पहुंचने पर आदमकद प्रतिमा शहीद कमलेश सिंह पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए पुर्व प्रधान पखण्डी पटेल ने कहा कि देश की एकता और अखंडता के प्रति सरदार पटेल जी के दृढ विचार राष्ट्रभावना के मजबूती के लिए आज भी प्रासंगिक है।उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को विभिन्न खंड खंड रियासतों को देश के साथ जोड़ने का पुरा योगदान है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सरदार पटेल जी की सोच एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर रहे जो
उनके प्रति देश की सच्ची श्रद्धांजलि है।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पटेल ने कहा कि 1928 मे बारदोली के आंदोलन तथा आजादी के लड़ाई मे सरदार बल्लभ भाई पटेल का विशेष योगदान रहा है। वरिष्ठ समाजसेवी बाढू पटेल ने कहा कि देश सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के राष्ट्र के प्रति किए गये योगदान के लिए सदैव याद करेगा।इस अवसर पर पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
गोष्ठी मे अनिल पटेल, अरविंद पटेल, धनंजय सिंह, ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता, राजेश पटेल, प्रदीप सिंह, सुरेंद्र पटेल ,राणा प्रताप पटेल, सुभाष पटेल, नंदू पटेल ,पप्पू पटेल, शुभम पटेल सहित आदि अन्य लोग उपस्थित थे।