लोकतंत्र का बहुमूल्य हिस्सा है मतदान - दिनेश चौहान 

लोकतंत्र का बहुमूल्य हिस्सा है मतदान - दिनेश चौहान 

गाज़ीपुर - बिरनो विकास खंड के बोगना गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा चल रहा तीन दिवसीय क्रिकेट मैच के फाइनल मैच में तिवारी का पूरा और नवापुरा के बीच फाइनल मैच संपन्न हुआ जिसमें तिवारी का पूरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 73 रन पर सिमट गई वही नवापुर की टीम ने मात्र तीन ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच गांगुली को चुना गया। इस मौके पर गांगुली ने कहा कि मैच के लिए एक रन का उतना ही महत्व है जितना लोकतंत्र के लिए एक मत का लोकसभा के चुनाव में 1 जून को देश और प्रदेश के विकास को प्रथम प्रणाली में रखते हुए मतदान करेंगे

  इस मैच के आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश चौहान ने विजई टीम को ट्राफी देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया और कहा कि सरकार की तरफ से चलाई जा रही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन बहुत ही सफल होता हुआ दिखाई दे रहा है युवा जोश के साथ क्रिकेट मैच का आनंद भी लेते हैं और मतदान के प्रति जागरूकता भी दिखाते हैं आज इस मौके पर विजई टीम के साथ-साथ पराजित टीम को भी यह संदेश देते हैं कि जीवन में संघर्ष बहुत जरूरी है किसी भी कार्य को करने के लिए एक कर्मठता भी आवश्यक है वह मतदान हो या खेल का मैदान जीत उसी को मिलती है जो जोश ऊर्जा के साथ अपने कार्य को करते हैं इस मौके पर सुग्रीव कनौजिया, सुनील चौहान, शिवचरन चौहान, विक्रम बौद्ध, बृजेश सिंह, गोरख चौहान ,दुर्गेश शर्मा और सत्यम चौहान सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।