मालवीय नगर, दिल्ली पुलिस थाने में राष्ट्रध्वज सम्मान अभियान के बारे जागृति की गई

न्यायालय के आदेशानुसार राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के लिए उद्बोधन करने वाली कृति समिति स्थापित करें - हिन्दू जनजागृति समिति
दिल्ली - इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त 2022 तक पूरे भारत में प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने का आवाहन हर्षित करने वाला है; किंतु ऐसा करते समय किसी भी तरह से राष्ट्रध्वज का अनादर नहीं हो ऐसे निर्देश सभी को देना आवश्यक है । 15 अगस्त और 26 जनवरी को ये राष्ट्रध्वज अभिमान के साथ दिखाए जाते हैं; परंतु उसी दिन कागज/प्लास्टिक के छोटे-छोटे राष्ट्रध्वज सड़कों, कचरे और नालों में फटी हुई अवस्था में पडे मिलते हैं । मुंबई उच्च न्यायालय के आदेशानुसार राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के लिए उद्बोधन करने वाली कृति समिति स्थापित की जाए इस मांग हेतु हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा दिल्ली के सी. आर. पार्क पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ. श्रीमान ऋतेश शर्मा जी को ज्ञापन दिया गया।
इसके साथ ही मालवीय नगर थाना, दिल्ली में हिन्दू जनजागृति समिति के प्रवक्ता श्री नरेन्द्र सुर्वे द्वारा 26 से अधिक पुलिस जवानों को "राष्ट्रध्वज का सम्मान" अभियान की जानकारी दी गई तथा राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के लिए निवेदन दिया गया। इस उपक्रम में सभी जवानो का उत्स्फूर्त सहभाग रहा। किसी भी प्रकार राष्ट्र ध्वज का अपमान न हो इस हेतु अपनी पूरी टीम को इसके बारे में अवगत कराने तथा उपस्थित सभी जवानों ने गंभीरता से इसका पालन करने आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त लिटिल वन्स पब्लिक स्कूल सैदुलाजाब,नई दिल्ली की प्रधानाचार्या श्रीमती सांपा चौधरी घोष जी, एस.डी. एम. सी प्रतिभा स्कूल, कालकाजी, नई दिल्ली के प्रधानाचार्य श्री अश्विनी कुमार सिंह, मंदाकिनी एन्कलेव, अलकनंदा,नई दिल्ली में आर डब्लू ए के प्रेज़िडेंट श्रीमान मैजर जनरल वी. एल.वोहरा जी, दिल्ली में आर डब्लू ए के ट्रेजरर श्रीमान बी. पी. सरकार जी तथा माननीय पार्षद श्रीमान सुभाष बड़ाना जी को 15 अगस्त का ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देते समय की गयी अन्य मांगे :
- तिरंगे के रंग के मास्क, टी-शर्ट आदि का विक्रय एवं उपयोग करने वालों पर अपराध प्रविष्ट किए जाएं।
-प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उत्पादन और बिक्री, तथा राष्ट्रध्वज का अपमान हो रहा हो, तो उन दोषियों पर कार्यवाही की जाए ।
- समिति को विद्यालयों में ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ इस विषय पर उद्बोधन के लिए अनुमति प्रदान करें ।
- नागरिकों का उद्बोधन करने के लिए समिति ने ‘राष्ट्रध्वज का सम्मान करें !’ यह विशेष चित्रफीति बनाई है । केबल वाहिनियों को यह चित्रफीति दिखाने की अनुमति दी जाए।