जयरामपुर, मारपीट के मामले मे 9 पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर बिरनो। थाना क्षेत्र के जयरामपुर ( बिठौरा) बीते 9 ,7 ,2022 को गांव के नाली की साफ सफाई को लेकर कुछ दबंग युवक योजना बद्ध तरीके से एक परिवार पर टुट पङे l
मिली जानकारी के अनुसार प्रभु विश्वकर्मा पुत्र दासा विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ नाली की साफ सफाई कर रहे थे इसी बीच पङोस के अवधेश पुत्र जगरनाथ यादव, रामकेवल, रामभवन,जयहिंद पुत्र गणेश, अखिलेश पुत्र शैलेंद्र पुत्र उदय यादव, सूबेदार पुत्र निर्मल, गोलू ,प्रिंस पुत्र शुबेदार , विशाल यादव पुत्र रामा एक जुट आकर मारपीट करने लगे जिसमे नाबालिक दो बच्चियों के साथ परिजन को भी मारने पिटने लगे जिसमे परिजनो को गंभीर चोट आई इसमे पिङित के तरफ से तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ धारा 147,323,504,506 के तहत केस दर्ज किया गया।
ईस प्रकरण पर बिरनो थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया की अवधेश यादव और गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है । अन्य की छापेमारी की जा रही है बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।