एमिटी उत्सव 2025 के तृतीय दिन वन एक्ट प्ले और लोक गीत एकल प्रतियोगिता का आयोजन

एमिटी विश्वविद्यालय में 03 से 07 मार्च 2025 तक आयोजित किये जा रहे 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टीवल ‘‘एमिटी उत्सव 2025’’ प्रतिभा के महाकुंभ मे आज लोक गीत एकल प्रतियेागिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता, वेस्टर्न गायक एकल प्रतियोगिता, रंगोली, पांरपरिक वाद्य प्रतियोगिता, वन एक्ट प्ले प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन किया गया।
वन एक्ट प्ले प्रतियोगिताओं के अंर्तगत विभिन्न श्रेत्रीय भाषाओ में 30 मिनट के नाटक को प्रस्तुत किया गया।
क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता मे कुल 22 छात्रों ने हिस्सा लिया और बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किये। विदित हो कि इस उत्सव में संगीत, नृत्य, रंगमंच, साहित्यिक कलाएँ और ललित कलाएँ आदि भागो में प्रतियोगितायें का आयोजन किया जा रहा है और यह भव्य आयोजन छात्रों को भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाते हुए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक जीवंत मंच प्रदान कर रहा है। हजारों की संख्या में छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठा रहे है।