छः कुंतल 20 किलो अवैध पटाखे के साथ एक गिरफ्तार
![छः कुंतल 20 किलो अवैध पटाखे के साथ एक गिरफ्तार](https://pninews.in/uploads/images/2023/11/image_750x_654a0668b88c7.jpg)
गाजीपुर स्वाट और सर्विलांस व थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखों का जखीरा( 06 कुन्तल 20 किलोग्राम अवैध पटाखा , आतिशबाजी )बरामद करते हुए 1 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक सोमवार को समय करीब दो बजे प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी मय हमराहियों के साथ तथा स्वाट/सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर नवीन खोवा मण्डी लोहार पट्टी के पीछे एक गोदाम से 1 अभियुक्त को 6 कुन्तल 20 किलोग्राम अवैध पटाखा / आतिशबाजी सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया । क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद एवं तहसीलदार मुहम्मदाबाद के समक्ष पूछताछ पर अपना नाम जितेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र जगरनाथ प्रसाद निवासी जमालपुर वार्ड नं0 25 कस्बा व थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर बताया। अभियुक्त द्वारा किये गये उक्त अपराध के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।