तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई तीन घायल हालत गंभीर

गाज़ीपुर कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई जिससे कार में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने सभी घायलों को कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेश के चंपारण पश्चिम बेतिया से सुजीत कुमार मिश्रा,चंदन मिश्रा,राजन कुमार तीनो एक कार से कासिमाबाद के तरफ आ रहे थे ।देर रात तेज रफ्तार कार सिधागर घाट सीमा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ टकरा गई टक्कर इतनी जोरदार थी की स्थानीय लोग किसी अनहोनी के वजह से तेज आवाज सुन कर घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े देखा तो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और सवार सभी घायल कराह रहे हैं।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कासिमाबाद अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।