तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाईकिल सवार को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

गाजीपुर जंगीपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने मारा टक्कर मौके पर हुई मौत ट्रेलर छोड़ चालक फरार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी राकेश यादव पुत्र राम बचन सिंह यादव उम्र लगभग 30 वर्ष बीते बुधवार को घर से किसी काम से जंगीपुर बाजार गया हुआ था शाम के वक्त लगभग 5:30 बजे शाम को वह जंगीपुर बाजार की तरफ से अपने घर के लिए नसीरपुर मार्ग से आ रहा था तभी वाराणसी गोरखपुर फोरलेन पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची जंगीपुर पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं इस घटना के बाद ट्रेलर को मौके पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बहुत ही मिलनसार और व्यवहारिक था मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था अभी लगभग पांच वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी और एक मासूम बेटा भी है इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इस संबंध में जंगीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और ट्रेलर को मौके से बरामद कर मृतक के भाई की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।