श्यामा प्रसाद मुख़र्जी मण्डल के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

श्यामा प्रसाद मुख़र्जी मण्डल के अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

भाजपा के श्यामा प्रसाद मुख़र्जी मण्डल के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री राम कृष्णा यादव का भाजपा जिला संयोजक सोशल मीडिया शिवांश श्रीवास्तव के निवासित अपार्टमेंट व नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में नोएडा सेवन एक्स सोसिएटी के सर्वाधिक सोसाइटी के बूथ अध्यक्ष व वर्त्तमान एओए अध्यक्ष उपस्थित रहे।

मंच संचालन सोशल मीडिया के मंडल संयोजक व नोफा के संस्थापक सदस्य पुनीत शर्मा के किया वही कार्यक्रम के सुगम प्रस्ताव को प्रतीक विस्टेरिया के एओए अध्यक्ष नवनीत जौहरी ने करी। मण्डल अध्यक्ष राम कृष्णा यादव ने सबको भरोसा दिलाया की वो पार्टी के कार्यों हेतु व पार्टी के विचारों व कार्यक्रमों को आप सब की सहायता से जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।

 शिवांश श्रीवास्तव ने कहा की पूर्व में पंकज झा के नेतृत्व में भी मण्डल में अच्छा काम व सबकी सहभागिता थी जो अनवरत नव मण्डल अध्यक्ष हेतु भी और मजबूती से जारी रहेगी।

कार्यक्रम में नितेश रंजन, श्री अभिनव सैनी, निखिल कुमार, संजय सिंह, नवीन, एस के श्रीवास्तव, आदि सम्मलित हुए.