राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित हुए सिद्धार्थ राय

गाजीपुर युवा समाजसेवी सिद्धार्थ राय को समाज सेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से नवाजा गया है। कर्नाटक के हुबली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सोमवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गहलोत, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया।
सम्मान के रूप में उन्हें एक मेडल, एक प्रमाण पत्र और पुरस्कार राशि दी गई। इस मौके पर सिद्धार्थ राय ने कहा की स्वामी विवेकानंद मेरे आराध्य हैं। इन बारह वर्षों में बहुत संघर्ष रहा। लेकिन मैंने तीन शब्द हमेशा याद कर के रखे थे। जो की उपहास, विरोध और स्वीकृति हैं और मुझे उन तीन शब्दों पर विश्वास था। आज उसी विश्वास का परिणाम है यह पुरस्कार।
युवाओं से कहना चाहूंगा कि कोई भी एक राह आप पकड़िए और ईमानदारी से उसपर आगे बढ़ने के लिए परिश्रम करते रहिए बस। आपको पता होना चाहिए की आप सही हैं। दूसरे क्या कहते हैं उसकी चिंता आप आने वाले भविष्य पर छोड़ दीजिए। पुरस्कार देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, क्या बात है सिद्धार्थ ! गाजीपुर तो हर जगह छाया हुआ है।
सिद्धार्थ राय ने बताया कि पुरस्कार की राशि का उपयोग वह कुछ गांवों में घर - घर तक पानी पाइप लाइन पहुंचाने में खर्च करेंगे। इससे पूर्व भी सेवा कार्यों के लिए 2021 में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा शाहजहांपुर में और 2022 में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा सेवा मित्र सम्मान से मध्यप्रदेश के उज्जैन में सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा भी जिले एवं प्रदेश स्तर पर ढेरों सम्मान अपनी छोटी सी उम्र में सिद्धार्थ राय को प्राप्त हो चुके हैं।