संतुष्टि सेवा फाउंडेशन ने किया श्री राम मित्र मंडल रामलीला समिति को सम्मानित

नोएडा। संतुष्टि सेवा फाउंडेशन ने श्री राम मित्र मंडल रामलीला समिति द्वारा आयोजित भव्य रामलीला के सफल एवं अद्वितीय आयोजन पर समिति को स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन पोरवाल ने कहा कि रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और आदर्शों का जीवंत स्वरूप है। समिति द्वारा इस ऐतिहासिक आयोजन को जिस भव्यता और अनुशासन के साथ सम्पन्न किया गया, वह समाज में धर्म, संस्कृति और आदर्श मूल्यों के संरक्षण का अनुपम उदाहरण है।
संतुष्टि सेवा फाउंडेशन की ओर से पूरी टीम ने समिति के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया और समाज को धर्ममय वातावरण प्रदान करने के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।