नोएडा की रेलवे कैटरिंग कंपनी पर लगे गंभीर आरोप, छोटे वेंडर्स को नहीं मिल रहा भुगतान

नोएडा की रेलवे कैटरिंग कंपनी पर लगे गंभीर आरोप, छोटे वेंडर्स को नहीं मिल रहा भुगतान

एमएसएमई वेंडर्स बोले- "भुगतान रोका, धमकी मिली, अब आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे हैं"

नोएडा। रेलवे कैटरिंग सेवा से जुड़ी नोएडा की एक निजी कंपनी अम्बुज होटल एंड रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड पर वेंडर्स ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में एमएसएमई वेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने बताया कि कंपनी पिछले 7–8 महीनों से सप्लायर्स का भुगतान रोककर बैठी है, जिससे लघु उद्योग संचालकों को भारी आर्थिक और मानसिक परेशानी हो रही है।

एसोसिएशन के सुशील तोमर ने कहा कि सेक्टर-6 स्थित यह कंपनी आईआरसीटीसी की अधिकृत कैटरिंग सेवा प्रदाता है, जो देशभर में वंदे भारत सहित 60 से अधिक मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में खानपान सेवा दे रही है। इसके बावजूद कंपनी का लगभग 7 से 8 करोड़ रुपये का भुगतान वेंडर्स को नहीं मिला है।

अमन गुप्ता ने आरोप लगाया कि जब भी कोई वेंडर सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में भुगतान की मांग लेकर जाता है तो पर्चेज मैनेजर आनंद शर्मा और अकाउंट मैनेजर अभिषेक झा द्वारा धमकाया जाता है, "जो करना है कर लो, पैसा नहीं मिलेगा।" उन्होंने यह भी बताया कि कई वेंडर्स को बाउंसरों से डराया-धमकाया गया और कई मामलों में मारपीट तक की गई।

प्रेसवार्ता में वेंडर्स ने चेताया कि कई सप्लायर्स की मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वे आत्महत्या जैसे विचारों से जूझ रहे हैं। उन्होंने मांग की कि :सभी वेंडर्स का बकाया भुगतान तत्काल कराया जाए और कंपनी की उच्च स्तरीय वित्तीय और सतर्कता जांच कराई जाए एवं आईआरसीटीसी इस कंपनी का लाइसेंस रद्द करे।