अमृत महोत्सव पर 10 दिन में 50 युवा संस्कार अभियान संपन्न  

अमृत महोत्सव पर 10 दिन में 50 युवा संस्कार अभियान संपन्न  

संस्कारित व सुसंस्कृत युवा पीढ़ी ही राष्ट्र का भविष्य- राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केंद्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में "युवा संस्कार अभियान" चलाया गया जिसके अंतर्गत 10 दिन में यज्ञ,भजन व यज्ञोपवीत संस्कार के 50 कार्यक्रम सम्पन्न हुए।यह कार्यक्रम गाजियाबाद के साथ ही  साहिबाबाद,नोएडा,इंदिरापुरम  ग्रेटर नोएडा,हापुड़,अलीगढ़, फरीदाबाद,पलवल,गुरुग्राम,सोनीपत,करनाल,रोहतक,जींद,जयपुर,बहरोड़,दिल्ली,टीला,जम्मू,हाथरस आदि स्थानों पर आयोजित किए गए।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संस्कारित व सुसंस्कृत युवा पीढ़ी पर ही राष्ट्र का भविष्य टिका है माता पिता के आज्ञाकारी,ईश्वर भक्त व देश भक्त युवाओ को तैयार करना हमारा लक्ष्य है।भारत की आजादी की लड़ाई में आर्य समाज का सर्वाधिक योगदान रहा।अनेको क्रांतिकारी महर्षि दयानन्द सरस्वती से प्रेरणा लेकर आजादी की लड़ाई में कूद पड़े लेकिन आज उन्हें भुलाया जा रहा है,इस पर यह शेर लागू होता है "जब वक्त गुलशन पर पड़ा तो लहू हमने दिया,अब बहार आयी तो कहते तेरा क्या काम है " आज नयी पीढी को बताने की आवश्यकता है कि आजादी चरखे तकली से भीख में नहीं मिल गई अपितु हज़ारों लोगों ने अपना बलिदान दिया है।उन क्रांतिकारियों को याद करने की आवश्यकता है।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि बच्चे कच्ची मिटी की तरह होते जैसा वातावरण संस्कार बच्चों को मिलेगे वह वैसे ही बनेंगे।अतः मूल पर ध्यान देना होगा।

इस अवसर पर आचार्य प्रेम पाल शास्त्री महेन्द्र भाई, गवेंद शास्त्री, श्रुति सेतिया,के के यादव,डॉ आर के आर्य, सुरेश आर्य,देवेन्द्र आर्य, ममता चौहान, विद्या भूषण आर्य, डॉ गजराज सिंह आर्य, कमल आर्य, मानवेंद्र शास्त्री, अनिता आर्य, राकेश आर्य, जितेंद्र चावला  हरचंद स्नेही, स्वतंत्र कुकरेजा, सूर्य देव आर्य  राधा भारद्वाज, रामकुमार सिंह,यशोवीर आर्य, वेद प्रकाश आर्य,राम चन्द्र सिंह,दुर्गेश आर्य  वरुण आर्य, गौरव झा, देवदत्त आर्य, राजीव कोहली, गोपाल जैन, सुशील बाली,सन्तोष शास्त्री, राम फल खरब, सुन्दर शास्त्री, वीना वोहरा, धर्मपाल आर्य, महेन्द्र टांक, नंद लाल शास्त्री, माताराम शास्त्री, अमरसिंह सेहरावत, वीरेश्व आर्य आदि का विशेष योगदान रहा।