शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं शिलान्यास का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ

शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं शिलान्यास का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ

नोएडा। जागृति अपार्टमेंट सेक्टर 71 नोएडा में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं शिलान्यास का शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ  हुआ। कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाओं ने कलश लेकर सेक्टर 71 एवं सेक्टर 73 का परिक्रमा किया।

मिली जानकारी के अनुसार 3 अगस्त 2025 को शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं शिलान्यास तथा कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष सतपाल यादव ने छठ घाट एवं अपनी माता स्वर्गीय अतरो देवी की मूर्ति का निर्माण कराए है जिसका उद्घाटन पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मंत्री एवं उद्योगपति डीपी यादव, दिल्ली सांसद मनोज तिवारी, गौतम बुध नगर सांसद डा महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, शोहरत गढ़ विधायक विनय वर्मा उद्घाटन करेंगे।

कलश यात्रा में कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष एव आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सतपाल यादव, विनोद कुमार सोनी, विमलेश सिंह, बबलू चौधरी, जीके जितेंद्र कुमार, नीरज गुप्ता, अरविंद कुमार तिवारी, डीएन तिवारी, पंकज सागर, संतोष गिरी, संजय सेगर, रमन कुमार, राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिला अध्यक्ष मिथिलेश राय के जागृति अपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित हुए।