सिंधी विकास बोर्ड का गठन शीघ्र हो - अशोक अंशवानी

सिंधी विकास बोर्ड का गठन शीघ्र हो - अशोक अंशवानी

नई दिल्ली: सिंधी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अंशवानी एवं राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्रीकांत भाटिया ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि देश में रहने वाले 2 करोड़ सिंधियों के उत्थान के लिए भारत सरकार एक विकास बोर्ड का गठन करें।

  ज्ञात हो भारत पाक विभाजन 1947 में सिंध से बड़ी संख्या में लोग भारत के विभिन्न राज्यों में आए उनमें से तमाम लोग आज भी शरणार्थी कैंपों में रह रहे हैं उनकी माली हालत बहुत ही दयनीय है ।

आज सिंधियों का अपना कोई राज्य नहीं होने के कारण तमाम सरकारी योजनाओं को लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है यघपि देश में सिंधी समाज के अधिकांश लोगों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति अर्जित कर अपना एवं समाज का नाम रोशन किया है अपितु भारत सरकार द्वारा किए जा रहे देश के चतुर्मुखी विकास में अपना अमूल योगदान भी दे रहे हैं ।

सिंधी समाज एक शांतिप्रिय एवं कामकाजी समाज है ऐसे में इस समाज के लोगों में आज भी जो आर्थिक, शिक्षा ,रोजगार आदि से पिछड़े ,निर्धन, बेहद गरीब बेसहारा लोग हैं उनके उत्थान के लिए एक विकास बोर्ड का गठन हो जिससे वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत में अपना योगदान देकर देश को संपन्न एवं मजबूत बनाने में विकसित भारत का हिस्सा बने ।    ‌