एसीपी योगेंद्र सिंह के साथ एकोटेक-12 इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन के सदस्यों ने की बैठक

एसीपी योगेंद्र सिंह के साथ एकोटेक-12 इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन के सदस्यों ने की बैठक

ग्रेटर नोएडा।PNI News। इकोटेक 12 औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती वारदातों को रोकने और सुरक्षा का माहौल बनाने के उद्देश्य को लेकर एसोशिएशन के द्वारा यह बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में एसीपी श्री योगेन्द्र सिंह जी के साथ चौकी इंचार्ज श्री अभिनेन्द्र राजपूत और एसएचओ यशपाल धामा उपस्थित थे।

बैठक में निम्नलिखित समस्याओ पर चर्चा हुई, और सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये - वर्करों से रुपए, कीमती वस्तु, मोबाइल फोन की छीनाझपटी, सामान चोरी, वाहन चोरी की वारदात को रोकना, संदिग्ध लोगों को चिन्हित करना और उनसे पूछताछ करना, सेक्टर के अंदर खाने-पीने, पान बीड़ी आदि के खोके पर निगरानी रखना, क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा कम रोशनी के बल्बों को बदलना, सभी औद्योगिक इकाइयों के गेट पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करना, सेक्टर के मुख्य द्वारों पर विशेष कैमरे लगवाना जिसमें गाड़ी की नंबर प्लेट आसानी से दिखाई दे।

बैठक में एसीपी योगेन्द्र सिंह ने उपस्थित एसएचओ एवं चौकी इंचार्ज को आदेश दिये कि पुलिस रात्री गश्त 10 बजे से तत्काल शुरू की जाए, अवांछित, संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पहले, पुलिस चौकी ले जाए वहाँ पूछताछ की जाए, पुलिस की गश्त की frequency बढ़ा दी जाए, सैलरी के दिनों में 7 से 10 तारीख तक विशेष गश्त और निगरानी कराई जाए

एसोशिएशन द्वारा बनवाए गए सुरक्षा चौकी में विद्युत मीटर प्राप्त करने के लिए प्राधिकरण से एनओसी की आवश्यकता होती है। इस संबंध में एसीपी योगेन्द्र सिंह स्वयं प्राधिकरण में उच्च अधिकारियों से बात करेगे और एनओसी दिलवाने में सहयोग करेंगे।

एसोशिएशन द्वारा बनवाई गई सुरक्षा चौकी में विद्युत कनैक्शन मिलने के बाद वहाँ नियमित तौर पर पुलिस की तैनाती की जाएगी।

एसीपी साहब के निर्णयों की सभी उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहना की।

उपस्थित चौकी इंचार्ज अभिनेन्द्र राजपूत व एसएचओ यशपाल धामा सभी सदस्यों से अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहा कि किसी भी सदस्य को कोई समस्या आती है तो वे उन्हें तुरंत फोन कर सकते हैं वे तत्परता से क्षेत्र की सुरक्षा के लिए तुरंत एक्शन लेंगे।

एकोटेक-12 इंडस्ट्रीज़ एसोशिएशन बैठक में सम्मिलित सभी सदस्यों का और एसीपी योगेंद्र सिंह, एसएचओ यशपाल धामा, चौकी प्रभारी श्री अभिनेन्द्र राजपूत जी का हार्दिक अभिवादन करती है।