निकाली तिरंगा यात्रा व दीप जलाकर शहीदों को किया नमन

निकाली तिरंगा यात्रा व दीप जलाकर शहीदों को किया नमन

नोएडा। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा यात्रा व दीप जलाकर शहीदों को नमन किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक और प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल विकास जैन ने बताया कि आज का कार्यक्रम उन महान शहीदों को समर्पित है जिन्होंने अपने प्राणों की बलिदान देकर हमारे देश को आजाद करवाया। आज उन्हीं लोगों की वजह से हम आजाद भारत में सांस ले रहे हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह ने तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया और वहां के लोगों ने फूलों की वर्षा द्वारा तिरंगा यात्रा का स्वागत किया l अमरजीत सिंह ने कहा कि आज हम उन महान सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने इस देश के अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया l प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल ने बताया कि सैकड़ों की संख्या में आज व्यापारी इस यात्रा में सम्मिलित हुए।

प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग ने बताया कि आज 75 दीपक जलाकर आजादी के 75 साल का जश्न मनाया गया l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश चेयरमैन श्री नवनीत गुप्ता जी ने की l श्री नवनीत गुप्ता ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान देश को एक करने का पैगाम है l उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के व्यापारियों ने आज देशभक्ति गीतों पर जमकर डांस किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की l

इस अवसर पर प्रदेश चेयरमैन नवनीत गुप्ता, रामा ग्रुप के चेयरमैन अमरजीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, प्रदेश महामंत्री प्रवीण गर्ग, प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल, उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित गोयल, मिथुन चौहान, युवा क्रांति सेना के संरक्षक अविनाश सिंह उनकी पूरी टीम व अन्य सैकड़ों व्यापारियों ने इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर देश की शान बढ़ाई l