डॉ आर के सिन्हा के स्वास्थ लाभ हेतु चित्रगुप्त मंदिर मे हुआ सुंदर कांड पाठ

डॉ आर के सिन्हा के स्वास्थ लाभ हेतु चित्रगुप्त मंदिर मे हुआ सुंदर कांड पाठ

नोएडा एक्सटेंशन छोटी मिलक स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में आयोजित प्रार्थना सभा में भक्ति और समाजसेवा का अद्भुत संगम दिखाई दिया। 

चित्रांश समाज के साथ साथ अन्य समाज  के उत्थान के लिए पिछले तीन दशकों से अधिक समय से समाज की सेवा मे लींन डॉ सिन्हा जी पूर्व राज्यसभा सांसद,भाजपा संस्थापक सदस्य एवं देश के प्रतिष्ठित व्यवसाई, एस.आई.एस. सिक्योरिटी सर्विसेज के संस्थापक आर के सिन्हा का 75वाँ जन्मदिन है, वह बीते आठ महीनों से गंभीर रूप से बीमार हैं जिसके चलते सिंगापुर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में इन्सेंटिव केयर में एडमिट हैं,उनके शीघ्र स्वास्थलाभ के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अति प्राचीन शिव मंदिर मे प्रभु राम और प्रभु चित्रगुप्त जी के समुख सुंदर कांड का पाठ हुआ जिसमे पंडित जी के संकल्प मे डॉ सिन्हा के स्वास्थ लाभ की बात दोहराई गई ।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में भगवान चित्रगुप्त, माँ दुर्गा और श्री हनुमान जी की आरती कर सामूहिक रूप से कायस्थ समाज के गौरव, कायस्थ शिरोमणि आर.के. सिन्हा के उत्तम स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की गई।
यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एकता, संवेदना और समाज के प्रति समर्पण की सजीव मिसाल बन गया। 

अंत में ऐस सिटी निवासी विशाल सक्सेना द्वारा खीर एवंम खिचड़ी का भंडारा भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर संजयमणि, अजयलाल,श्याम सक्सेना, राकेश श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, पवन बंसल, शशांक वर्मा, विशाल सक्सेना कार्यक्रम के सूत्रधार रहे।