सेक्टर-22 मैं हुआ दुर्गा सप्तशती का पाठ

नोएडा।PNI News। तेजी से बढ़ रही कोरोना की तीसरी लहर से सेक्टर- 22 नोएडा के निवासियों व शहर के निवासियों को महामारी से वचाव के लिए एवं स्वस्थ सुखी जीवन की कामना से आवासीय कल्याण समिति (पंजीकृत) जी ब्लॉक सेक्टर- 22 ,नोएडा ने सेक्टर वासियों के साथ श्रीमनकामेश्वर शिव शक्ति मंदिर सेक्टर-22, जी ब्लॉक मैं शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट की कथा वाचक कनक लता (कनक) के द्वारा माँ दुर्गा सप्तसती का पाठ एवं महाआरती का भव्य आयोजन किया गया सभी की खुशहाली एवं विश्व शान्ति के इस आयोजन में आवासीय कल्याण समिति के समस्त पदाधिकारी विजय सिंह अध्यक्ष RWA, मनोज गुप्ता, अलवेल पवार, राम अवतार कश्यप, एम एम सिंह, मुकेश कुमार, गौरव शर्मा, श्रीमती प्रेम लता, नवनीत छिकारा, वी पी अग्रवाल, बी डी जोशी, मदन शर्मा, डी एस कटोच, रवि शर्मा, प्रदीप वोहरा, के एस जोशी, राकेश शर्मा, रमेश शेखर, ए पी रातूरी, संजीव, प्रतुल्य पांडेय, पी के पाठक, सुमित कुमार, अ.भा.अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग, शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, राम कुमार सिंह चौहान,संदीप पोरवाल, राजीव गोयल, सेक्टर 22 एवं विभिन्न सेक्टरों से आये श्रद्धालुओं माताओं बहिनों वच्चों व शाम्भवी ट्रस्ट में पढ़ने बाली छात्राओं ने भाग लिया व माँ का आशीर्वाद लिया पाठ के उपरांत छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सभी का मन मोह लिया महाआरती के बाद आवासीय कल्याण समिति ने सभी का धन्यवाद किया और सभी से प्रसाद लेने का आग्रह किया जिसमें लगभग 300 लोगों ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया।