हम सब मिलकर बनाएंगे सेंचुरी को शहर की नं. 1 सोसायटी

नोएडा, सेक्टर-100: सेंचुरी अपार्टमेंट की वार्षिक आम सभा (AGM) हर्षोल्लास एवं अनुशासनपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
सभा का शुभारंभ अध्यक्ष पवन यादव द्वारा सभी निवासियों के स्वागत के साथ हुआ। बैठक प्रारंभ होने से पूर्व सोसायटी की मृत एवं पुण्य आत्माओं की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कमेटी में सम्मिलित किए गए सदस्यों का निवासियों से परिचय कराया गया, निवासियों द्वारा कमेटी के कार्यों को सराहा गया।
महासचिव दिलीप मिश्रा ने पिछले वर्ष के कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया तथा आगामी वर्ष के लिए प्रस्तावित विकास कार्यों की रूपरेखा रखी।
कोषाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने ऑडिट एवं बैलेंस शीट प्रस्तुत की, जिस पर निवासियों ने बैंक चार्ज, विकास कार्य, सुरक्षा भुगतान आदि विषयों पर प्रश्न पूछे। सभी बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और सर्वसम्मति से रिपोर्ट को ध्वनिमत से पारित किया गया।
बैठक में उपस्थित निवासियों ने सोसायटी के विकास के लिए रचनात्मक सुझाव दिए, जिनमें प्रमुख बिंदु रहे
सोसायटी की सीढ़ियों, पार्किंग एवं सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार के अतिक्रमण की अनुमति न दी जाए।
बिजली की अनियमित सप्लाई के कारण उपकरणों की क्षति रोकने हेतु पैनल की मरम्मत एवं पावर सप्लाई में सुधार किया जाए।
आसपास की सोसायटियों की तरह मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण कराया जाए।
सोसायटी परिसर में सामुदायिक हॉल का निर्माण किया जाए।
दैनिक उपयोग की वस्तुओं के लिए अस्थाई दुकान की व्यवस्था की जाए।
बाहरी दीवार पर तार फेंसिंग, पार्किंग और बैकसाइड क्षेत्र में टाइल लगाने का सुझाव दिया गया।
छतों की नियमित सफाई, पार्किंग क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने तथा
फायर ब्रिगेड वाहनों के आने-जाने हेतु खुला रास्ता बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने पर सर्वसम्मति बनी।
निवासियों ने गर्वपूर्वक कहा कि “हमें गर्व है कि हम नोएडा की एक बेहतर एवं अनुशासित सोसायटी सेंचुरी अपार्टमेंट के निवासी हैं।”
बैठक में प्रमुख रूप से मदन, विनोद, आलोक, शेषनाथ, सुबोध, प्रवीण, मिथलेश, नरेश, राजीव, अजय, मृत्युंजय, रेखा, सरोज, रानी, सिया, पवित्रा, प्रमोद, प्रतीक, मृदुल, अम्बा, उम्मेद सिंह, आनंद स्वरूप, गोपाल, राकेश, रामकुमार, प्रमोद, विकास, मजीत, दीपक, अजयपाल, शारदा, आशीष, विपुल, प्रशांत, कर्मजीत, श्याम सिंह, दिव्य प्रकाश, श्याम सुंदर सहित दर्जनों निवासी उपस्थित रहे।
बैठक का समापन अध्यक्ष पवन यादव द्वारा सभी निवासियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि“हम सब मिलकर सेंचुरी अपार्टमेंट को शहर की नं.1 सोसायटी बनाएंगे। एकता, अनुशासन और सहयोग से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।”