विपरीत दिशा से आ रही स्कूल बस ट्रेलर से टकराई, बच्चे ज़ख्मी मुकदमा दर्ज

गाज़ीपुर मरदह। थाना क्षेत्र के मटेहु पुलिस चौकी के पास गाजीपुर-मऊ राष्ट्रीय फोर-लेन मार्ग पर बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। गलत लेन से मऊ की तरफ बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई। इससे बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना में करीब 17-18 बच्चे चुटहिल हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे घायल बच्चों के परिजनों ने अपनी सुविधा के हिसाब से विभिन्न अस्पतालों में ले जाकर बच्चों का उपचार कराया। वहीं, अभिभावकों ने स्कूल बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मरदह थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में बच्चे मऊ के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। जिन्हें स्कूल से घर तक ले आने और जाने के लिए बस की व्यवस्था दी गई है। सुबह आठ बजे बच्चों को लेकर स्कूल की बस मऊ जा रही थी। बताते हैं कि मटेहु पुलिस चौकी के पास गाजीपुर-मऊ राष्ट्रीय फोर-लेन मार्ग पर गलत लेन से मऊ की तरफ बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस सामने से आ रही ट्रेलर से टकरा गई।
इसमें बस में सवार बच्चों में चीख-पुुकार मच गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं, इस दौरान बस में सवार छात्र अंश सिंह (7), प्रीति सिंह (14), अश्वनी सिंह (6), आयुष सिंह (9), नितिन गुप्ता (14) निवासी गांई, आर्या सिंह (14), आकृति सिंह (13), देवांशी सिंह (15) समेत 17-18 छात्र-छात्राएं चुटहिल हो गए। उधर, दुर्घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अभिभावकों ने अपने बच्चों को विभिन्न हॉस्पिटलों में ले जाकर उपचार कराया। इस मामले में में गांई गांव निवासी प्रमोद सिंह समेत 5-6 अभिभावकों ने स्कूल बस चालक की लापरवाही के खिलाफ तहरीर दी। इस संबंध थानाध्यक्ष राजेश मौर्या ने बताया कि तहरीर पर स्कूल बस चालक बसवारी गांव निवासी रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।