बसपुर के युवक के हत्या के विरोध में फोर लेन घंटो जाम, पुलिस ने संदिग्ध को उठाया
गाजीपुर:गुरुवार की शाम मरदह थाना क्षेत्र के बस्तपुर(मुस्तफाबाद) गांव निवासी शिवमूरत राजभर(21) की हत्या और पोस्टमार्टम हाउस से मृतक के शव को घर ले आने के विरोध में राजभर समाज के युवकों ने मरदह बाजार के पास वाराणसी गोरखपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है ।युवकों का आरोप है कि पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस से घर न ले आकर सीधे शमशान घाट ले जाकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया।हाईवे पर लगे डेढ़ घंटे जाम के बाद दोनो तरफ वाहनों को लंबी कतार लग गई।पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम करने वाले युवकों को खदेड़ दिया।जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गया।समाचार लिखे जाने तक पुलिस और ग्रामीणों में तनाव की स्थिति थी। इसी बिच ख़बर मिली की देर रात मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार संदिग्धों को उठाने के साथ पूछताछ शुरू कर दी ही
इधर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बस्तपुर गांव में पुलिस टीम जहां तैनात है, वहीं हत्यारोपियों को चिन्हित करने और दबोचने के लिए सर्विलांस, एसओजी और पुलिस टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश देने के साथ आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है, जिससे हत्यारोपियों को चिन्हित कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
बसपुर गांव में मृतक शिवमूरत राजभर के परिजनों के रोने-बिलखने से गांव में चीख-पुकार मची रही। महिलाओं की बिलखने की आवाज रात के अंधेरे और भी भयावह बना रही थी। ग्रामीणों, क्षेत्रीय लोगों और रिश्तेदारों की भीड़ मृतक के दरवाजे पर जुटी हुई थी। पिता विंध्याचल राजभर और मां चिंता देवी के आंखों से गिर रहे आंसू को देख वहां मौजूद लोगों का कलेजा फटा जा रहा था।
इधर पुलिस टीम ने देर रात चार संदिग्धों को उठाने के साथ पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ हत्यारोपियों को चिह्नित करने में जुटी हुई थी। इस संबंध में एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि जल्द ही हत्यारोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस टीम आरोपियों को चिन्हित करने में जुटी हुई है।


