आईएमएस लॉ कॉलेज में मास्टरिंग एडवोकेसी एवं इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन विषय पर हुई कार्यशाला

नोएडा। आईएमएस लॉ कॉलेज नोएडा में दो दीवसिय कार्यशाला का आयोजन हुआ। सोमवार एवं मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में मास्टरिंग एडवोकेसी एवं इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन विषय पर चर्चा की गई। वहीं कार्यक्रम के दौरान बतौर वक्ता सर्वोच्च न्यायालय के एडवोकेट ऑन रिकार्ड मो. कौसर रजा फरीदी एवं जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आकाश गुप्ता ने अपने विचार प्रकट किए।
संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत आईएमएस के सलाहकार डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में हो रहे परिवर्तन के अनुरूप प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हो रहे नए-नए परिवर्तन को अपनाना चाहिए। हमारी सफलता या विफलता हमारे द्वारा किए गए प्रयासों पर निर्भर है। हम जितने सजग बनेंगे उतने ही कामयाब होंगे।
मो. कौसर रजा फरीदी ने छात्रों से प्रभावी सामाजिक परि़वर्तन के लिए कानूनी शक्तियों का उचित प्रयोग पर चर्चा की। भावी अधिवक्ताओं से उन्होंने लीगल प्रैक्टिस के तौर-तरीके, आवश्यक कौशल एवं अपनी सोच और ज्ञान को कॉम्पैक्ट तरीके से प्रस्तुतीकरण पर जोड़ दिया। वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर आकाश गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक न्याय एवं एडीआर प्रणाली पर अपने विचार प्रकट किए।