युवा समाजसेवी ने जलजमाव और गड्ढा युक्त सड़क पर जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

गाजीपुर मरदह विकासखंड के अंतर्गत मटेहुं - घरिहा मार्ग पर स्थित गांई चट्टी पर झज्जर व गड्ढा युक्त सड़क पर जलजमाव तथा बऊरहवा बाबा कुटी मटेहुं मार्ग छतिग्रस्त हो लोकेश आने जाने वाले लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर सड़क के नव निर्माण हेतु क्षेत्रीय युवा समाजसेवी अजय श्रीवास्तव ने लगभग 200 लोगों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र तत्कालीन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को सौपा और कहा कि क्षेत्रीय लोगों की जन समस्याओं को लेकर दर्जनों बार जनप्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया है लेकिन जनता की समस्याओं को अनसुना कर दिया जाता है जिससे गड्ढा युक्त सड़क होने के कारण और जलजमाव से आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है