अमृत उत्सव' कार्यक्रम में किया गया शिक्षको का सम्मान

नोएडा।PNI News। आजादी के 75 वे वर्षगांठ पर "अमृत उत्सव कार्यक्रम" के अंतर्गत सेक्टर 35 के कम्युनिटी सेंटर में नोएडा महानगर भाजपा की महिला मोर्चा ने शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। गुरु शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र रिश्ता है l शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक है, समाज के निर्माण में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसी क्रम में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती शारदा चतुर्वेदी ने की तथा शिक्षकों का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है इस विषय पर प्रकाश डाला एवं आमंत्रित सभी सम्मानित शिक्षिकाओं का अंग वस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया।

उपस्थिति शिक्षिकाओं ने हमारे पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस के महत्व तथा अपने अनुभवो को साझा किए।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा व मंडल के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्यता महा मंत्री मधु मेहरा व शिवानी उपाध्यक्ष छाया राय, दीपाली दीक्षित , पुष्पा भट्ट, भारती नेगी, व मंत्री भारती नौटियाल, सोशल मीडिया प्रभारी आरती कोचर कार्यालय प्रभारी वंदना, कोषाध्यक्ष राजश्री, ममता जी, रामदेव जी व समस्त सम्मानित अतिथि गण उपस्थित रहे।