कला भारती फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

फरीदाबाद।PNI News। कला भारती फाउंडेशन संस्था के द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान-महादान के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर को माहेश्वरी सेवा सदन, सेक्टर 7ए, बल्लभगढ़ में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा विनय गुप्ता, सिविल सर्जन, सिविल अस्पताल, फरीदाबाद। अति विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र यादव, डिप्टी कमिश्नर, डीसी ऑफिस, सेक्टर -12, फरीदाबाद और विशिष्ट अतिथि: डॉ अंजली सचदेवा, एम एस, ईएसआई, सेक्टर 8, फरीदाबाद रही। डिवाइन सोसायटी की ओर से सात स्वास्थ्य कर्मचारी की टीम पहुंची जिन्होंने बड़ी कुशलतापूर्वक इस रक्तदान शिविर को अंजाम दिया। साथ ही इस मौके पर बी. के. सरकारी अस्पताल की टीम भी मौजूद थी। लगभग 22 लोगों ने इस शिविर में रक्तदान किया जिन्हें डिवाइन सोसायटी की ओर से एक प्रमाणपत्र और रिफ्रेशमेंट भी दिया गया।

कलाभारती फाउंडेशन की ओर से सभी रक्तदाताओं को एक प्लांट भी दिया गया और कलाभारती फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता सोनी ने स्वयं रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके मेडिकल सुप्रिटेंडेंट अंजली सचदेवा ने कहा की कला भारती फाउंडेशन ने पूरा कार्यक्रम सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया और संस्था के द्वारा हर कार्यक्रम बहुत ही सामाजिक भावना के तहत आयोजित किया जाते हैं। इसके लिए मैं आयोजकों को बधाई देना चाहती हूं।
यह रक्तदान शिविर न केवल सफल रहा बल्कि इस शिविर ने लोगों के बीच रक्तदान की जरूरत और सेवा भावना को भी प्रोत्साहित किया। कला भारती फाउंडेशन के संस्थापक सुशील भारती ने कहा की कला भारती फाउंडेशन एक संवेदनशील समाज के निर्माण को प्रतिबद्ध है जहां स्वस्थ्य जीवन कलात्मक जीवन ही संस्था का उद्देश्य है। इस मिशन में हम सबके सहयोग से आगे बढ़ रहे हैं।