प्रशासन द्वारा नेफोमा के सहयोग से चौथे चरण में क़रीब 509 लोगों को लगी मुफ़्त वेक्सीन

प्रशासन द्वारा नेफोमा के सहयोग से चौथे चरण में क़रीब 509 लोगों को लगी मुफ़्त वेक्सीन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट ज़िला प्रशासन गौतम बुध नगर द्वारा नेफोमा टीम के सहयोग से गौरसिटी 2 गौर इंटरनेशनल स्कूल में लगातार चौथे दिन फ़्री वैक्सिनेशन ड्राइव में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों ने कोविड सील्ड वैक्सिनेशन लगवा ली है और अब तक 1,928 वेक्सीन लगायी जा चुकी है (जिसमें कोविड शील्ड एवं कोवैक्सीन शामिल है) जो कि घरेलू सहायक, मेंटीनेंस स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड और बुजुर्ग महिलाएं एवं पुरुषो को दी गयी।

मेडिकल टीम से ए.एन.एम. चंचल, कुसुम , संदीप , गौर सिटी के ऐक्टिव वालंटीर्ज़ अनिता प्रजापति , गौरव गुप्ता, नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, महाचिव रश्मि पाण्डेय, नितिन राणा, राज चौधरी , उमेश सिंह, श्याम गुप्ता, अविनाश सिंह, राजेन्द्र मंटू, राहुल यादव, देवेंद्र, संतोष वर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।