गैर राजनीतिक व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के लिए सकारात्मक कार्य करने वाले महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ करने का लिया निर्णय

मथुरा।PNI News। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वर्ष भर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में रक्षा मंत्रालय के निर्देश के अनुपालन में 12 मार्च 2021 को देशभर में गैर राजनीतिक व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के लिए सकारात्मक कार्य करने वाले महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में पूरे देश में अपने शौर्य और वीरता के लिए जाने जाने वाले महाराणा प्रताप की मूर्ति को स्वच्छ करते हुए सर्वोदय इंटर कॉलेज 10 यूपी बटालियन एनसीसी मथुरा से संबंधित, सर्वोदय इंटर कॉलेज के कैडेटों द्वारा सफाई की गई।
यह कार्य सर्वोदय इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी छोटेलाल, सुभाष चंद्र मौर्या, अजय कुमार, सीनियर अंडर आफिसर ब्रज बिहारी ठाकुर, ऑफिसर तेज प्रताप सिंह सिसोदिया, चरण सिंह, योगेश सिसोदिया, कैडेट सागर, आकाश सिंह के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सभी कैडेटों द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति साफ करके उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प सभी कैडेटों ने लिया।