अरे यह क्या धर्मागतपुर एक बार फिर चर्चा में
गाजीपुर। बरसात का मौसम शुरू होते सांपों का दिखना चालू हो जाता है मामला है दुल्लहपुर के धर्मागतपुर रामनारा गांव में पशु चिकित्सक डा. कैलाश चौहान के घर के पीछे कुल 25 सांप निकले। इसके कारण हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सपेरे को बुलाकर 5 सांपों को पकड़ा गया। जबकि 20 भागने में कामयाब रहे। इतनी सांपों के नहीं पकड़े जाने पर ग्रामीण दहशत में है ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ इतने सांप दिखाई दिए हैं लोगों में अपने बच्चों को लेकर भय व्याप्त करें क्योंकि बच्चे खेलकूद करते ही रहते हैं किसी अनहोनी को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि इनकी जल्दी व्यवस्था नहीं होगी एक बहुत बड़ा घटना घट सकता हैl


