दहेज से प्रताड़ित परिवार की मदद कैसे की जाय - सुलोक झा

गाजियाबाद।PNI News। आज समाज में दहेज को लेकर बहुत ज्यादा संबंध खराब हो रहे हैं और शादियां टूटने की कगार पर है ऐसे विभिन्न बिंदुओं पर दहेज मुक्त फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुलोक झा के सानिध्य में चर्चा की गई। संस्था के विस्तार पर चर्चा के साथ साथ सभी गणमान्य सदस्यों के विचार को गम्भीरता से सुना गया कि दहेज मुक्त फाउंडेशन के माध्यम से दहेज से प्रताड़ित परिवार की मदद कैसे किया जाय। दहेज मुक्त फाउंडेशन संस्था को किन किन बिन्दुओ को ध्यान में रखकर आगे बढ़या जाय।

इस अवसर पर संस्था के गणमान्य सदस्य, कानूनी सलाहकार सिंपी सिंह प्रदेश अध्यक्ष कविता चौधरी, संस्था सदस्य सिम्मी झा, उपाध्यक्ष बिपिन कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, मीडिया प्रभारी विपुल सिंह, एवम अन्य मातृशक्ति व बन्धुवर उपस्थित रहे।