पैरालंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सुहास एलवाई को दी बधाई

नोएडा।PNI News। टोक्यो पैरालंपिक में तिरंगा लहराने वाले और एकल बैडमिंटन में रजत पदक दिलाने वाले गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन नोएडा चैप्टर के पदाधिकारियों ने उनके कार्यालय जा कर दी बधाई।
आईआईए नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष राहुल जैन ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन में रजत पदक लाकर देश का नाम रोशन किया है। हमारी पूरी टीम को उन पर गर्व है।
आईआईए टीम का प्रतिनिधित्व चैप्टर अध्यक्ष राहुल जैन, सचिव नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीए आशीष वैश्य, केंद्रीय पदाधिकारी श्रीमती रेखा शर्मा, और कार्यकारिणी सदस्य के सदस्य श्री साहिल कुमार, श्री महेश मुंद्रा, श्रीमती नेहा गुप्ता और श्री सुमित सहगल द्वारा किया गया।