ओप्पो के खिलाफ मोबाइल व्यापारीयो की राष्ट्रीय स्तर पर भूख हड़ताल

नोएडा। ओप्पो ब्रांड द्वारा मात्र विदेशी ईकॉमर्स को बढ़ावा देने जैसे सौतेले व्यापारिक तरीक़े जो कि अनुचित, अनैतिक है और रिटेल व्यापार को प्रतियोगिता से बाहर निकाल देने वाला भी है, ऐसी नीतियों के विरुद्ध 27 अप्रिल को देश भर के मोबाइल व्यापारी राष्ट्रीय स्तर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल कर रहें हैं।
नैतिक दृष्टि से AIMRA की यह लड़ाई सबके हित में है क्यूँकि ओप्पो के मूल्य और ऑफ़र में फ़र्क़, स्टॉक का रिटेल में उपलब्ध न होना तथा डिस्ट्रिब्युटर और रिटेलर के लिए मार्जिन कम कर दिए जाने से सभी के व्यापार और नौकरी जाने का डर और ख़तरा पैदा करता है! नुक़सान सबका है चाहे वो ब्रांड के अधिकारी या एम्प्लॉई हो, डिस्ट्रिब्युटर हो या प्रमोटर! हम सबकी विवशता को समझ सकते हैं कि चाहते हुए भी आप ब्रांड के एम्प्लॉई या डिस्ट्रिब्युटर ओप्पो के अनैतिक व्यापारिक तरीक़ों के ख़िलाफ़ अपने उच्च अधिकारियों या ब्रांड के सामने अपनी आवाज़ नहीं उठा सकते! पर आपको यह भी समझना चाहिए कि AIMRA द्वारा किए जा रहे इस भूख हड़ताल से पूरे इंडस्ट्री का लाभ होगा! अतः आप सभी से निवेदन और अपेक्षा है कि अपना मौन समर्थन इस भूख हड़ताल को दें और इस कार्यक्रम को चाहे जिस भी तरीक़े से हो सहकार्य करें! इस आंदोलन में AIMRA को आपका दिया समर्थन अंततः आपको भी इस रिटेल मोबाइल इंडस्ट्री में सुरक्षित करेगा!
ओप्पो के अनैतिक और रिटेल विरोधी व्यापारिक नीतियों के विरुद्ध AIMRA के सभी राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय व ज़िला स्तरीय लीडर आज दिनांक 27 अप्रिल को देशव्यापी भूख हड़ताल और शांतिपूर्ण धरना का कार्यक्रम कर रहें हैं!
आशा है कि ओप्पो की प्रबन्ध कमिटी भी इस अभियान में सहयोग करते हुए निकट भविष्य में रिटेल को सभी प्रोडक्ट की उचित आपूर्ति, एण्ड ऑफ़ लाइफ़ प्रोडक्ट द्वारा रिटेलरों व डिस्ट्रिब्युटरों को सहयोग तथा उचित मुनाफ़े जैसे समाधान के वादे के साथ आगे आएगी!
अगर इस भूख हड़ताल के बाद भी ओप्पो भारतीय रिटेल व्यापारियों को समुचित आपूर्ति नहीं करती है और सभी के लिए एक समान स्तर का अवसर उपलब्ध नहीं कराती है, रिटेलरों का हर प्रकार से सहयोग नहीं करती है तो AIMRA भारत सरकार से निवेदन के साथ दवाब भी बनाएगी कि इस चाईनीज ओप्पो ब्रांड को भारत से वापस जाने को कहे और OPPO #GoBackChina आंदोलन की शुरूवात भी AIMRA द्वारा किया जाएगा!