नोएडा लोकमंच,लायंस क्लब और दैनिक जागरण ने ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद को बांटे कम्बल, कपड़े, स्वेटर और साड़ियां

नोएडा लोकमंच,लायंस क्लब और दैनिक जागरण ने ठिठुरती ठंड में जरूरतमंद को बांटे कम्बल, कपड़े, स्वेटर और साड़ियां

नोएडा।PNI NEWS। गरीब तबकों के लोगों को बढ़ती सर्दी से बचाव व राहत पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज फिर  झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, नोएडा पर जन संस्कृति मंच नोएडा कमेटी ने गरीब जरूरतमंद लोगों को निशुल्क गर्म कम्बल का वितरण किया।

 कम्बल वितरण जन संस्कृति मंच टीम सदस्य बाबू राज, प्रभा राजन, पीएम मुरली, पीएम नारायण, राजन, मौली, चैतेन्या  राज, मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू कार्यकर्ता गुडिय़ा, राजकुमार, राखी आदि ने किया।

 इस अवसर पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि जन संस्कृति मंच और सीटू कार्यकर्ता लगातार गरीब जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं और हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।