संस्कार केंद्र के बच्चों ने प्रस्तुत किया नाट्य मंचन

संस्कार केंद्र के बच्चों ने प्रस्तुत किया नाट्य मंचन

नोएड़ा।PNI News। नोएडा लोकमंच द्वारा संचालित संस्कार केंद्र स्कूल सरफाबाद व गढ़ी चौखंडी में शुक्रवार को स्कूली छात्रों द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया। यह कार्यक्रम गांधी जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर किया गया। इस नाटक में समाज के ऊपर सीधा व्यंग करते हुए बताया गया कि आज किस तरह गांधी जी के मूल्य सिर्फ किताबी बातें रह गए हैं, और किस तरह लोग उनका पालन करने का दिखावा करते हैं।

बच्चों द्वारा किए गए इस कार्यक्रम में सरफाबाद में संस्कार केंद्र स्कूल की निदेशिका श्रीमति लीका सक्सेना, प्रिंसिपल पुष्पा सिंह व सभी शिक्षकगण और गढ़ी चौखंडी में प्रिंसिपल लक्ष्मी नेगी व सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

इस नाटक के जरिये बच्चो की प्रतिभा को निखारने की कोशिश की गई है। कई बच्चों ने अपनी भूमिका में जीवंतता लाने की कोशिश की, स्कूल की निदेशक श्रीमति लीक़ा सक्सेना जी व प्रधानाचार्य ने बच्चों के अभिनय को सराहा।