हास्य कवि बाबा कानपुरी को मिला सरोकार सम्मान

नोएडा।PNI News। नोएडा लोकमंच और नई पहल के संयुक्त तत्वावधान में नयी प्रतिभाओं हेतु ‘सरोकार’ कार्यक्रम का दूसरा आयोजन दिनांक 20 मार्च ,शनिवार को नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में सम्पन्न हुआ।इस बार का यह कार्यक्रम "होली के रंग ,हास्य व्यंग्य के संग" विषय को समर्पित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेंसुप्रसिद्ध हास्यकवि बाबा कानपुरी जी उपस्थित रहे और अपनी शानदार काव्य-प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया l बाबा कानपुरी ने हास्य-परिहास के साथ-साथ कुछ समसामयिक रचनाएँ भी सुनाई जिससे श्रोताओं को बहुत आनंद आया। इस अवसर पर बाबा कानपुरी जी को संस्था द्वारा सरोकार सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
युवा कवि के रूप में सतीश दीक्षित जी ने शानदार काव्य-पाठ किया। ओजस्वी शैली में किया गया पाठ श्रोताओं में जोश भरने का काम किया। कार्यक्रम का संचालन हास्य कवि विनोद पाण्डेय ने भी बीच-बीच में अपने हास्य-व्यंग कविताओं से लोगों को गुदगुदाते रहें। वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने बेटी विषय पर बहुत ही मार्मिक कविता पढ़ कर कवि के रूप में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी। सबसे महत्वपूर्ण बात कविता के इस कार्यक्रम में श्रोताओं में से एक युवा धर्मेंद्र ने बचपन शीर्षक से एक कविता का पाठ कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। सभी ने धर्मेंद्र के काव्य-पाठ को खूब सराहा।

इस अवसर पर नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना ने बताया कि नई पहल के साथ मिलकर स्कूल व कॉलेज में हिंदी की कविता, कहानी, गीत व गजल लिखने वाले युवाओं की तलाश करना सरोकार सांस्कृतिक मंच की प्राथमिकता होगी।
शिक्षा और स्वास्थ्य विषय के प्रति जागरूकता और बढ़ावा देने हेतु इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहर के कई नामचीन लोग मौजूद रहें जिसमें नोएडा लोकमंच के महासचिव महेश सक्सेना, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल, विभा बंसल, के एल बैद, अशोक तिवारी, आर एन श्रीवास्तव, वीरेंद्र मलिक, मुकुल वाजपेयी, एस एन मिश्रा, महेंद्र अवाना, वेद प्रधान, मनीषा, मानवेंदर, बिजेंद्र, वसु, राकेश आदि नाम उल्लेखनीय है।