मारवाड़ी युवा मंच ने नोएडा की विभिन्न सोसाइटी में बांटे मुफ्त स्टीमर

मारवाड़ी युवा मंच ने नोएडा की विभिन्न सोसाइटी में बांटे मुफ्त स्टीमर

नोएडा।PNI News। मारवाड़ी युवा मंच नोएडा के अध्यक्ष नीरज पुगलिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच, नोएडा ने कोविड-19 महामारी की इस स्थिति में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हुए नोएडा की अनेक आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर नोएडा की विभिन्न सोसाइटी जेएम ऑर्किड, सेक्टर 76, अंतरिक्ष ग्रीन,सेक्टर 50, प्रतीक एडिफिक, सेक्टर 107, सेक्टर 19, सेक्टर 14 एवम गौशाला सेक्टर 94 में आज मुफ़्त स्टीमर वितरित किए गए।

इसमें सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड, मैड, प्रेसवाला, मैंटेनेस स्टाफ आदि को 600 से ज्यादा स्टीमर वितरित किए गए।

इसमें विशेष सहयोग शाखा के मोहित माहेश्वरी, कविता मूंदड़ा, नीतू चांडक, मनोज अग्रवाल, मनोज चांडक, तुषार अग्रवाल, कृष्णा सोनी,मीनाक्षी शर्मा, जया अग्रवाल, रश्मी पुगलिया, दिनेश बीहानि एवम गोपाल झवर आदि का रहा।