हिन्दी दिवस पर हुआ एक विचार गोष्ठी का आयोजन

नोएडा।। अधिवक्ता परिषद् गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा बार सभागार मे हिन्दी दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विशाल का उद्बोधन प्राप्त हुआ। अन्य वक्तागण मे किशन लाल पाराशर, संरक्षक गौतम बुद्ध नगर इकाई, चरनजीत नागर जिला शासकीय अधिवक्ता, राजस्व, उदयभान मलिक वरिस्ठ अधिवक्ता, सेवानिवृत्त कर्नल विषण (वरिश्ठ अधिवक्ता) आदि का उद्बोधन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नितिन त्यागी एडवोकेट, अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर इकाई तथा संचालन अमित शर्मा एडवोकेट, महामंत्री गौतम बुद्ध नगर इकाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे लगभग सभी अधिवक्तागण द्वारा भागीदारी की गईं। कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष नितिन त्यागी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।