एडीसीपी रणविजय सिंह के द्वारा किया गया शहीद भगत सिंह पाठशाला का शुभारंभ

एडीसीपी रणविजय सिंह के द्वारा किया गया शहीद भगत सिंह पाठशाला का शुभारंभ

नोएडा।PNI News। शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा शहीद भगत सिंह पाठशाला का शुभआरभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह रहें, जिन्होंने फीता काट कर व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को फूल चढ़ा कर पाठशाला का शुभ आरभ कराया।

शहीद भगत सिंह सेना के अध्यक्ष विनय चौधरी ने बताया कि यह पाठशाला सेक्टर 31 ग्राम निठारी में चलेगी जिसमें सभी गरीब व जरुरत मंद बच्चों को पढ़ाया जाएगा साथ ही उन्हें आगे भी हर मदत की जाएगी जिससे वो अपना जीवन सवार सके। यह पाठशाला निशुल्क चलेगी जिसमे किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं होगा।

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने शहीद भगत सिंह सेना के द्वारा किये जा रहे कार्यओ की सराहना की। उनका कहना था कि संगठन के द्वारा वो कार्य किया जा रहे है जो सबसे जरूरी है।

आज इस पाठ शाला के शुभारंभ के समय जिला अध्यक्ष सुन्दर हिन्दू , उपाध्यक्ष साधुहिन्दू, महासचिव, ईस्वरहिन्दू, नगर अध्यक्ष आशु हिन्दू , सेवा भारतीय के नॉएडा महानगर के अध्यझ डीपी गुप्ता, संघ के प्रचारक हरी किशन, सीए विकाश मित्तल, जिला सचिव कपिल हिन्दू, राकेश हिन्दू, पपिंन्द्र हिन्दू, सचिन हिन्दू, अनिकेत हिन्दू, आकाश हिन्दू, आकाश हिन्दू, कमला सावंत के साथ लगभग 100 से ज्यादा जरुरत मंद बच्चे और उनके माता पिता उपस्थित रहे। सभी बहुत ख़ुश थे की अब उनके बच्चे भी उच्च स्तर की शिक्षा ले पाएगे