सशक्त संगठन सफलता का सूत्र : संचय जैन

सशक्त संगठन सफलता का सूत्र : संचय जैन

उत्तरांचल अणुव्रत संग़ठन कार्यशाला का सफल आयोजन

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण जी के मार्गदर्शन में अणुव्रत विश्व भारती द्वारा उत्तरांचल संगठन कार्यशाला का ओनलाईन सफल आयोजन हुआ।अणुविभा अध्यक्ष संचय जैन ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि सशक्त संगठन सफलता का प्रमुख सूत्र है अत: स्थानीय समितियां अणुव्रत दर्शन को समझने वाले अधिक से अधिक सदस्य बनाये तथा अंहिसा प्रशिक्षण , नशामुक्ति या पर्यावरण शुद्धि के ऐसे स्थायी कार्यक्रम भी शुरू करे जो समितियों की पहचान भी बने तथा हम सकारात्मक बदलाव के वाहक बनें। अणुविभा के वरिष्ट उपाध्यक्ष अविनाश नाहर, उपाध्यक्ष नोर्थजोन, अशोक डूंगरवाल, महामंत्री भीखम सुराना ने अपने सारगर्भित वक्तव्यों द्वारा क्षेत्रिय समितियों के अध्यक्ष , मन्त्रियों व प्रतिनिधियों की जिज्ञासाओं व समस्याओं को समाहित किया।

कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रभारी डॉ.कुसुम लुनिया ने किया। अणुव्रत गीत द्वारा मंगलाचरण प्रकाश भंसाली व आभार ज्ञापन अभिषेक कोठारी स्टेट कन्वीनर द्वय ने किया। शुरूआत में डोक्यमेन्ट्री द्वारा अणुविभा परिचय को सबने बहुत सराहा। इसमें अनेक केन्द्रीय पदाधिकारियों की भी गरिमामय उपस्थिति रही। संभागी समितियों के प्रस्तुति हेतु प्रतिनिधियों ने बढचढ कर नाम भेजे। उन मेंसे कई व्यक्ति टेक्निकल इशुज से अभिव्यक्ति से वंचित भी रह गये।फिर भी कुल मिलाकर 84 संभागियों की उपस्थिति ,48 समितियों की सहभागिता व 38 प्रस्तुति केसाथ अणुव्रत आन्दोलन के प्रसार से नयेविश्व निर्माण के संकल्प के साथ तीनधन्टे की कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न हुई।