स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नेफोमा टीम द्वारा लगाया गया वैक्सिनेशन कैम्प

ग्रेटर नोएडा।PNI News। नेफोमा टीम के लगातार प्रयासो से आज ज़िला प्रशासन गौतम बुध नगर , सीएमओ ऑफ़िस के सहयोग से छटा वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया जिसमें अब तक क़रीब तीन हज़ार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है और आज के इस वैक्सिनेशन ड्राइव में किड जी स्कूल सेक्टर 2 ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में क़रीब 500 लोग लाभावित हुए जिन्होंने आज कोविड शील्ड की प्रथम एवं दूसरी डोस लगाई गई।

नेफोमा के अध्यक्ष अनु खान ने कहा की वैक्सीनेशन कैंप के लिए हम एसीएमओ नीरज त्यागी के आभारी है और आशा करते हैं कि ज़िले में इसी तरह के ज़्यादा से ज़्यादा कैम्प लगाए जाए ताकि ज़िला गौतम बुध नगर में सभी को जल्द से जल्द कोरोना की कम से कम पहली वैक्सीन मिल पाए।

नेफोमा टीम से वैक्सिनेशन ड्राइव में सहयोग के लिए रश्मि पाण्डेय, पंकज शर्मा, नितिन राणा, राजेंद्र मोंटू, अदिति , सचिन, संतोष कुमार वर्मा , प्रेम सिंह, श्याम नंदन शर्मा इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे। किडजी स्कूल से अंकुर अग्रवाल द्वारा सहयोग रहा।