25वें कैप्टेन शशि कांत मेमोरियल टूर्नामेंट का हुआ आगाज

नोएडा। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन गौतम बुद्ध नगर के तत्वावधान में मानव सेवा समिति, एनपीडीए, एनईए, नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट और बीएस फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित नोएडा विधायक पंकज सिंह की अध्यक्षता और नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ लोकेश एम. की उपस्थित में आज 25वें कैप्टेन शशि कांत मेमोरियल टूर्नामेंट का आगाज हुआ।
उद्घाटन समारोह के दौरान स्कूली बच्चों के बीच हुई नृत्य प्रतियोगिता में जिले के पाँच स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति के गीतों पर सुंदर नृत्य पेश कर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित नागरिकों का मन मोह लिया।
उद्घाटन समारोह में मंच पर कैप्टेन शशि कांत शर्मा के पिता फ्ला. लेफ्टिनेंट जे.पी. शर्मा, माता जी सुदेश शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित दुर्गा बिल्डवेल के जितेंद्र शर्मा, एलेक्सर ग्रुप के राजीव शर्मा, बॉडी केयर के संजय डावर, कार्यक्रम अध्यक्ष नैवेद्य शर्मा, कमिटी अध्यक्ष एड. अमित खेमका के अतिरिक्त कामधेनु ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ नरेश शर्मा, एन ई ए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, फ़ोनरवा चेयरमैन योगद्र शर्मा ने इतने लंबे समय तक चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आयोजकगण की प्रसंशा की और बलिदानी कैप्टेन शशिकांत शर्मा को अपनी श्रद्धाजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकेश एम ने शहीद को श्रद्धांजलि और उनके मात-पिता को नमन करते उपस्थित युवाओं से देश के लिए ईमानदारी और लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास कोई भी फोर्स का व्यक्ति अपने कार्य के लिए आता है तो वो सदैव ही सम्मान के साथ उसका कार्य सहर्ष करते हैं।
अपने अध्यक्षीय भाषण में बोलते हुए पंकज सिंह ने कहा कि आज के युवाओं में नया भारत बनाने की अभिलाषा और सामर्थ्य है वो चाहते हैं नया भारत भ्रष्टाचार मुक्त, भूख और बेरोजगार मुक्त, रोग मुक्त एक शक्तिशाली भारत हो।
अंत में कैप्टेन शशि कांत के भाई डॉ व प्रोफेशर नरेश शर्मा ने सभी अतिथि और नगरवासियों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।
नोएडा विधायक पंकज सिंह और नोएडा प्राधिकरण के सी ई ओ लोकेश एम. ने रिबन काटा और क्रिकेट पिच पर जाकर पंकज सिंह को बॉल की जिसे उन्होंने बेहतरीन शॉट के द्वारा कवर बाउंड्री के पार कर दिया और आज के मैच का टॉस कराकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से टूर्नामेंट के स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर सुभाष शर्मा, आजाद सिंह, सचिव अमन भारद्वाज, कोषाध्यक्ष एम.एल. शर्मा, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर शुभम भारद्वाज, डीसीए के उपाध्यक्ष के. एल. तेजवानी, एनपीडीए के अध्यक्ष भूपेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष आजाद सिंह, अतुल गौड़, महेश द्विवेदी, आर के शर्मा, दीपक संखधार, जी सी शर्मा, फ़ोनरवा के सतनारायण गोयल, राजीव अग्रवाल, विजय भाटी, के के जैन, एस के सरीन, राकेश शर्मा, अनु ख़ान, सुबोध सहाय, डॉ अशोक श्रीवास्तव, मुन्ना शर्मा, सरदार मंजीत सिंह, चाचा हिंदुस्तानी सुभाष चंदेल, सुरेश शर्मा, प्रदीप वोहरा, एड दुष्यंत तोमर, शिवा भारद्वाज, सुरेखा शर्मा, पारुल भारद्वाज, समीक्षा शर्मा, आदित्य भारद्वाज आदि।
आज का उद्घाटन मैच एस एस नालंदा और मोल्यूकूल इंडिया के बीच खेला गया।