A for Amitabh : दिल्ली में हुआ अमिताभ बच्चन के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम

A for Amitabh : दिल्ली में हुआ अमिताभ बच्चन के सम्मान में रंगारंग कार्यक्रम

दिल्ली में लोधी रोड स्थित आंध्र ऑडिटोरियम में विनीत चौधरी द्वारा आज 12 वे 'ए फॉर अमिताभ' कार्यक्रम का जबरदस्त आयोजन किया गया। कार्यक्रम आरम्भ होते ही दर्शकों से खचाखच भरे सभागार में माहौल पूरी तरह से अमिताभमय हो गया, अमिताभ बच्चन की फिल्मों के गानों पर दर्शक खूब थिरके।

"स्टेज का बच्चन" के नाम से मशहूर विनीत चौधरी के मंच पर आते ही दर्शकों के उत्साह और तालियों का ठिकाना न रहा। दिल्ली में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन वाले सप्ताह में उन पर आयोजित ये एक अनूठा कार्यक्रम रहा, जहां दिल्ली ही नहीं अन्य राज्यों से भी बच्चन के प्रशंसक इकट्ठा हुए।विनीत चौधरी ने आते ही फिल्म डॉन के गाने, मैं हु डॉन, से शुरुआत करी और पब्लिक भी मंच के नीचे आकर झूमने लगी। दिलबर मेरे कब तक मुझे, आदमी जो कहता है, तुम भी चलो हम भी चले गीतों को गाकर स्टेज का बच्चन ने सबको मोहित कर दिया।

विनीत चौधरी ने सारा ज़माना हसीनों का दीवाना गीत बच्चन जैसी लाइटों वाली ड्रेस पहन कर गाया और दर्शकों में जैसे बिजली कौंध गई, पूरे सभागार ने खड़े होकर चौधरी का अभिवादन किया। कार्यक्रम में सहयोगी कलाकारों में अनिंदिता, डॉ मानवी, माया एवं गुलशन ने भी बेहतरीन गीत पेश करे। संगीत निर्देशक नीरज की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों से बच्चन से जुड़े प्रश्नों की एक क्विज क्विज भी खेली गई। आज कार्यक्रम का सफल संचालन आकाशवाणी की मशहूर RJ गीतिका ने किया।

बच्चन के गीतों पर नर्तकों की टीम ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के तौर पर आए aicc सेक्रेटरी अभिषेक दत्त, पदम श्री जितेंद्र सिंह शंटी, अभिनेता राजेश भाटी ने दीप प्रज्वलित कर, दर्शकों को संबोधित किया। विनीत चौधरी ने अंत में सभी अतिथियों एवं दर्शकों का धन्यवाद किया और अमिताभ बच्चन की लंबी आयु और अच्छे स्वस्थ की कामना करी।