21 सितंबर को निकलेगी अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा : राधा कृष्ण गर्ग

नोएडा: 21 सितंबर को अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा के संबंध में अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग की अध्यक्षता में हुई।
महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के अवसर पर होने वाली शोभा यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य संयोजक सुधीर चन्द्र पोरवाल एवं संयोजक लवकेश गोयल ने बताया कि कार - बाइक रैली जोकि 21 सितंबर 2025 को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 से सुबह 10:30 बजे चलकर डीएम चौक, टेलीफोन एक्सचेंज, हरौला चौराहा, बांस मंडी स्वानी फर्नीचर चौहरा, मेट्रो हॉस्पिटल 12 - 22 चौराहा, सुमित्रा हॉस्पिटल, 55- 56 तिराहा, 56 सेक्टर के कम्यूनिटी सेंटर होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 56 में दोपहर 2.00 बजे संपन्न होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग ने बताया कि इस भव्य शोभा यात्रा में छह रथ पर सात स्वरूप होंगे जिसमें महाराजा अग्रसेन, माता लक्ष्मी, दानवीर भामाशाह, महाराजा टोडरमल, महर्षि च्यवन ऋषि, राधा जी एवं भगवान श्री कृष्ण जी का स्वरूप होगा।
इस भव्य शोभा यात्रा में शहर के अति सम्मानित समाज के लोगों के साथ साथ विशिष्ट अति विशिष्ट सर्व वैश्य समाज के लोग भी होंगे शोभा यात्रा में चार घोड़े, 100 बाइक, 50 कार, 06 बैंड दो ढोल वाले एवं शहर के अनेक लोगों के साथ भव्य शोभा यात्रा की झाकियों का 11 जगह पर सभी स्वरूपों की पूजा आरती की जाएगी और जहां-जहां स्वागत होगा वहां स्वागत करने वालों को महाराजा अग्रसेन जी के द्वारा प्रसाद भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर महासचिव राजकुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहतास गोयल, मनोज गुप्ता एडवोकेट, डी के मित्तल, सुरेश गुप्ता, अतुल गुप्त, शिव शंकर गुप्ता, मनोज गुप्ता, नवीन पोरवाल, कैलाश शाह, कृष्णा शाह, सुरेन्द्र गर्ग, आदि बहुत से पदाधिकारी उपस्थित रहे।