नईम फातमा को बर्खास्त करो से गूंज उठा दिल्ली वक्फ बोर्ड

नईम फातमा को बर्खास्त करो से गूंज उठा दिल्ली वक्फ बोर्ड

मैनेजिंग कमिटी ने शहे मर्दा के अकाउंट में 200 करोड़ से अधिक के हेर फेर /करप्शन का मुद्दा उठाया।

दिल्ली।PNI News। दिल्ली वक्फ बोर्ड द्वारा बनाई गई मैनेजिंग कमिटी शहे मर्दा कर्बला जोर बाग़ ने एक धरना प्रदर्शन व ज्ञापन दिल्ली वक्फ बोर्ड कार्यालय दिल्ली में करा। मैनेजिंग कमेटी शहे मर्दा के जनरल सेक्रेटरी सरफराज हुसैन संग हजारों की तादाद में मर्द वा औरतें अलग-अलग शहर अलग-अलग ज़िलों से पहुंचे और शिरकत की और जिसमे शहे मर्दा के अकाउंट में २०० करोड़ से अधिक के हेर फेर /करप्शन का मुद्दा व वक्फ बोर्ड मेंबर नईम फातमा की उसमें संलिप्तता के खिलाफ प्रदर्शन किया।

नईम फातमा को बर्खास्त करो के नारे लगाए वा एक ज्ञापन दिल्ली सीएम केजरीवाल के नाम देगी। और मांग करी कि वार्ड मेंबर नहीं माफ आत्मा को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए और एवं पर जांच बिठाई जाए और जाँच समिति बिठाई जाए। जो चाय मर्दा के अकाउंट में हो रही हेरा फेरी का पर्दाफाश करें।

ज्ञापन लेने के बाद चेयरमैन दिल्ली बोर्ड अमानत उल्लाह ने आश्वासन दिया कि एक कमेटी गठित कर दी गई है जो 15 दिन में सही रिपोर्ट देगी और नईम फातमा की भी जांच के के लिए कमेटी बना दी है, जो दोनों ही पहलवानों की जांच करेगी अगर इसमें उनकी कुछ भी मिलीभगत पाई जाती है तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।