भांवरकोल पुलिस को मिली कामयाबी, बदमाश को पैर मे लगी गोली

गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के बीरपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है।एसपी ने बताया कि आज भोर में भांवरकोल पुलिस और एसओजी की टीम चेकिंग कर रही थी इसी दौरान एक पिकप आती दिखी जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया।पुलिस ने वाहन का पीछा किया और बीरपुर के पास घेरेबंदी कर वाहन को रोक लिया।इसमें सवार तीन बदमाश उतरकर भागने लगे और पुलिस पर फायर झोंक किया।पुलिस ने भी जवाबी फायर किया जिसमें एक बदमाश अनीश उर्फ सोनू के पैर में गोली लग गई और वो गिर गया।पिकप में सवार दो अन्य बदमाश बुद्धन और बच्चेलाल गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पिकप से पुलिस ने गोवंश बरामद किया साथ ही बदमाशो के पास से एम तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।