प्रो प्ले जोन स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ शुभारंभ, जल्द होगी प्रतियोगिताएं

क्रॉसिंग रिपब्लिक के त्यागी मार्केट में भव्य पूजन के साथ 'प्रो प्ले जोन स्पोर्ट्स एकेडमी' का हुआ शुभारंभ। लखीमपुर से आए डॉक्टर धर्मेन्द्र पालीवाल और अलवर से आए हितेश शर्मा ने फीता काट कर एकेडमी की शुरुआत की और बच्चों को सफलता के मंत्र बताए।
एकेडमी संचालक शुभम पालीवाल और धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि यहां 8 स्पोर्ट्स के उत्कृष्ट कोच आकर बच्चों को टेनिस, स्केटिंग, टेबल टेनिस, शतरंज आदि की शिक्षा देंगे, ताकि वो सीबीएसई, क्लस्टर और डिस्ट्रिक्ट लेवल की प्रतियोगिताओं में उच्चतम प्रदर्शन कर सकें। साथ ही यह भी बताया कि बहुत जल्द यहां विभिन्न प्रतियोगिताओं की घोषणा की जाएगी जिसमें टेबल टेनिस, टेनिस, शतरंज और स्केटिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन नवम्बर माह के अंत में सुनिश्चित किया गया है जिसमे क्रॉसिंग रिपब्लिक और गौर सिटी की सोसायटी से विभिन्न टीमें हिस्सा लेंगी।
एडवोकेट अश्वनी त्यागी ने एकेडमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एकेडमी अपने क्षेत्र की एक मात्र मल्टी स्पोर्ट्स फैसिलिटी एकेडमी है, जिसकी यहां के लोगों को बहुत आवश्यकता थी।
इस अवसर पर नानक चंद त्यागी, सुभाष चंद त्यागी, प्रीति चंद्र रे, उत्पल कुमार, विनय कुमार, अजय, एडवोकेट नितिन त्यागी, शिवम शर्मा और कशाग्र, आशीष आदि उपस्थित रहे।