चोरो ने अंग्रेजी शराब की दुकान को बनाया निशाना

चोरो ने अंग्रेजी शराब की दुकान को बनाया निशाना

ग़ाज़ीपुर। करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेदनीपुर चट्टी स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में गुरुवार की रात्रि चोरों ने लगभग 70 हजार रुपए नगद व 15 बोतल शराब चुरा लिया। चोरी करता चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आया। सूचना पर पहुँची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।

कुचौरा गांव के रहने वाले ज्ञानेंद्र सिंह की दुकान मेदनीपुर चट्टी पर है। एक ही छत के नीचे अंग्रजी व बियर की दुकान है। दुकान में जाने के लिए दो शटर लगे हुए है। अंदर लगे शटर को चाड़कर चोर अंदर घुसा है। मुंह बांधे चोर नगदी व शराब उठाते सीसीटीवी में कैमरे में दिखाई दे रहा है। चोरी रात्रि में डेढ़ से दो बजे के बीच हुई है।

सुबह दुकान साफ- सफाई करने गए गए अनुज्ञापी ज्ञानेंद्र सिंह ने संदिग्ध अवस्था में शटर खोला गया देख सेल्समैन को घर से बुलाकर पूछा, तो उसने बताया कि रात्रि दस बजे शटर बंद कर घर गया था। दुकान में जाकर देखा गया तो गल्ले से लगभग 70 हजार रुपया नगद व 15 शराब की बोतलें नदारद थी। घटना के सम्बंध में अनुज्ञापी ने थाने में तहरीर दे दिया है।